आने वाले 9 सितंबर को हाल ही में एप्पल कुछ बड़े लॉन्च लेके आने वाला है जैसे लास्ट टाइम इसी महीने में एप्पल ने आईफोन 15 के मल्टीपल सीरीज लेके आया था जैसे आईफोन 15, आईफोन प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स।
जो काफी ट्रेंडिंग फोन है अभी तक और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। अब लोगो को आईफोन 16 का इंतजार है जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स और डिजाइन मिलने वाले हैं।
जैसे की:
1/ कैमरा आपका डायगोनल से वर्टिकल शेप में हो जाएगा ।
2/ नए प्रोसेसर के साथ ये आने वाला है ।
3/ अनेक रंग आपको इसमे मिल जायेंगे ।
4/ और पिचली सारे आईफोन से ये सबसे बड़ा साइज है, सबसे बड़ा आईफोन होने वाला है।
ये ऊपर की चीजें सिर्फ संकेत और अफवाहें हैं अब फाइनली 9 सितंबर 2024 को ही असली फीचर्स और डिजाइन के बारे में, ऐ पता चल जाएगा।
इसके साथ ही एप्पल के नए एयरपॉड्स और एप्पल वॉच के मॉडल निकल सकते हैं और इसमे नई घड़ियाँ 45 मिमी और 49 मिमी के दिख सकते हैं।